Breaking News
2020 10image 13 04 492763867drowning Ll

गंगा की उपधारा में डूबने से पशुपालक की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता अंतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर निवासी कौशल यादव के पुत्र 21 वर्षीय सुमित कुमार की गंगा की उपाधरा में डुबने से मौत हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने नदी से सुमित के शव को निकाल लिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमित कुमार पशुपालक था और वह पशुओं को चराकर लेकर अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान स्थानीय नागरा धारा में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. ऐसे में डूबने से उसकी मौत हो गई.

घटना से मृतक का परिवार गहरे सदमे में है और घर में कोहराम मचा हुआ है. मामले पर भरतखंड थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

इधर खजरैठा पंचायत के मुखिया अनुपमा कुमारी ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा है कि मामले की जानकारी अंचल अधिकारी को दिया गया है और उनसे सरकर द्वारा मिलने वाले आर्थिक सहायता जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को दिलवाने का आग्रह किया गया है.

Check Also

IMG 20260116 182258

हाईवे पर हादसा : खगड़िया के इकलौते चिराग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

हाईवे पर हादसा : खगड़िया के इकलौते चिराग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

error: Content is protected !!