दुर्गा मंदिर पहुंच विधायक ने किया पूजा – अर्चना
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मन्दिर में पहुंचकर माता रानी का पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की. वहीं विधायक ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मातारानी का दर्शन कर आशीर्वाद लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है. साथ ही उन्होंने आकर्षक दुर्गा पंडाल की काफी प्रशंसा किया.

मौके पर विधायक ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद उनके क्षेत्र की जनता पर बनी रहे, यह ही उनकी कामना है. वहीं उन्होंने कहा कि नवरात्र में मां शक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा की आराधना करने का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. कहा जाता है कि इससे इंसान के जीवन में मां की कृपा बरसती है और उसके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. विधायक ने अतिप्राचीन सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी परिसर में पौधारोपण भी किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform