Breaking News
IMG 20240804 WA0006

कानू जाति का राजनीतिक अधिकार सम्मेलन संपन्न

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत मोजाहिदपुर के मां दुर्गा नाट्य कला मंच परिसर में रविवार को कानू विकास संघ के परबत्ता इकाई के द्वारा कानू जाति का राजनीतिक अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ किया गया. जिसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत परबत्ता की चेयरमैन अर्चना देवी के द्वारा फीता काट कर किया गया. जबकि दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि कानू विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परबत्ता के पूर्व सरपंच योगेंद्र साह एवं मंच का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता व वर्तमान जिलाध्यक्ष मक्खन साह ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर संबोधित करते हुए हरनौत विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन गुप्ता ने कहा कि आज बिहार जातिगत राजनीति के दौर से गुजर रहा है. लेकिन कानू जाति आज तक उसका समुचित अधिकार हासिल नहीं कर पाया है. लेकिन अब मजबूती के साथ कानू जाति हर लड़ाई लड़ने को तैयार है. 2025 के विधानसभा चुनाव में यह जाति मजबूती से अपनी हिस्सेदारी लेगा. वहीं कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि जातिगत जनगणना के बाद पूरे बिहार में कानू जाति की आबादी 2.3 प्रतिशत के करीब है. लेकिन इसके बावजूद भी कानू जाति को उसका समुचित अधिकार नही मिल पाया है. लेकिन अब कानू जाति के लोग जागरूक हो गए हैं. अब वे अपना अधिकार भी लेंगे और सरकार भी बनाएंगे. सभी राजनीतिक दलों को इस जाति को अब अपना अधिकार देना होगा.

सभा को संबोधित करते हुए कानू विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू ने कहा कि कानू जाति आज के समय में जाग चुकी है और अब हर राजनीतिक दलों को यह चेतावनी दे रहे हैं कि यदि कानू जाति को नजर अंदाज किया जाता है तो यह जाति भी पार्टी को नजर अंदाज कर देगी. हमें अपनी आबादी के अनुसार बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी सभी पार्टियों को देनी होगी. वहीं कानू विकास संघ के प्रदेश के तमाम अधिकारियों ने सर्वसम्मति से रंजीत कुमार साह से परबत्ता एवं कुंदन गुप्ता से हरनौत से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करने का आग्रह करते हुए कहा कि आप विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करें और कानू विकास संघ आपको विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेगी.

मौके पर कानू विकास मंच के प्रदेश महासचिव कृष्णनंदन साह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य अजय साह, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष हीरा साह, मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, भागलपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष युगल किशोर साह, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष बुटन साह, महिला जिलाध्यक्ष आरती कुमारी, खगड़िया के जिला सचिव सिकेंद्र साह, किशोर साह, मनोज शास्त्री, राजू राजहंस, प्रमोद साह, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजा गुप्ता, कृष्ण कुमार, श्रवण कुमार, पिंटू गुप्ता आदि मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!