Breaking News

खगड़िया संसदीय क्षेत्र का बहुरेंगे दिन, होगा सार्वांगीण विकास : सांसद

लाइव खगड़िया : शहर के गौशाला रोड स्थित मण्डप विवाह भवन में एनडीए के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा नव निर्वाचित सांसद राजेश वर्मा के सम्मान में स्वागत – अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं मंच संचालन लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया. इस अवसर पर एनडीए के विभिन्न घटक दल के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद को अंग वस्त्र, माला व बुके भेंट कर स्वागत किया.

मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने अपने जीत को लेकर एनडीए के जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ताओं एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने अपनी जीत को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री व लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सहित एनडीए के नेता ल कार्यकर्ताओं का जीत बताया. वहीं सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ लोगों ने उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे पर वे खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे मक्का आधारित उद्योग लगाने, युवाओं को रोजगार, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, खगड़िया- अलौली रेल सेवा जल्द चालू कराने, सड़क, पुल- पुलिया, गरीबों को पक्का मकान (पीएम आवास) व सामुदायिक विवाह भवन सहित सर्वांगीण विकास कर देश के मानचित्र पर खगड़िया का नाम दर्ज करायेंगे और खगड़िया संसदीय क्षेत्र के दिन बहुरेंगे. वे शपथ लेने पश्चात आपसी समन्वय स्थापित कर लोकसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में विकास की धारा को पहुंचाने का काम करेंगे.


समारोह में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के जिला संयोजक सरोज सदा, रालोमो के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, सुनील कुमार, दीपक सिन्हा, सुनील कुमार मेहता, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, लोजपा के रतन पासवान, भाजपा के जितेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, लोजपा के प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह,vजदयू के अरूण केसरी, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, साधना देवी सदा, नीलम वर्मा, कुमारी निर्मला, पुरषोत्तम अग्रवाल संदीप केडिया, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, डॉ विद्यानन्द दास, चन्दन कश्यप, उमेश सिंह पटेल, वीणा पासवान, ममता जयसवाल, अनिल जयसवाल, प्रवीण चौरसिया, भाजपा की बंदना कुमारी, रेणु कुमारी, विजेन्द्र यादव, युवा जदयू के मनीष कुमार, अनिल कुमार सिंह, राजेश सिंह, लोहा सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार मथुरापुर, अमरेन्द्र सिंह, रामप्रकाश सिंह, मायाराम मंडल, मक्खन साह, गुड्डू ठाकुर, सुमित कुमार सिंह, विनय सिंह रौशन, जय कुमार सिन्हा, मो जीयाउल हक, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, सरूण पासवान, रामविलास पासवान,bपंकज कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, अंगद कुमार, किरणदेव करण, फूल सिंह, अरूण पासवान, राजीव ठाकुर, पवन जयसवाल आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!