Breaking News

विधायक की पहल, परबत्ता में 250 करोड़ की लागत से लगेगा कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट

लाइव खगड़िया : परबत्ता के जदयू विधायक डाक्टर संजीव् कुमार की पहल पर विधान सभा क्षेत्र में 100 एकड़ उद्योगिक ज़मीन बियाडा से उद्योग विभाग को हस्तांतरित करवाया गया था और अब परबत्ता औद्योगिक क्षेत्र में इण्डियन ऑयल द्वारा 250 करोड़ की लागत से कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगेगा. जिसके लिए 30 एकड जमीन आवंटित कर दिया गया हैं. बताया जाता है कि इस इकाई से लगभग 500 लोगो को रोज़गार मिलेगा. साथ ही मक्के की खेती करने वाले किसानों को भी फ़ायदा होगा. बताया जाता है कि शेष बचे हुए 70 एकड़ जमीन पर भी अन्य बड़े प्लांट लगाने की दिशा में परबत्ता विधायक द्वारा पहल की जा रही है.

इधर परबत्ता अंचल के सौढ मौजा (थाना संख्या-347, खाता सं0-1160, खेसरा सं0-190) के 100 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि (NH 31 के पास) के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही विधायक ने कहा है कि उनकी मेहनत रंग लाई है और वे जो कहते वो कर के भी दिखाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद इस योजना के कार्य का शिलान्यास होगा.


उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार विधान सभा के पटल पर भी कई बार परबत्ता विधानसभा में उद्योग लगाने की आवाज उठाई थी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर भी  इस मुद्दे पर चर्चा की थी. मामले पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विकास का उनका सपना सफल हो रहा है. वे 2020 के विधानसभा चुनाव में किए गये वादे को पूरा करने प्रयास कर रहे हैं. आने वाले समय में देश के विकास में परबत्ता का अहम योगदान रहेगा और परबत्ता विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाएगा.

Check Also

खुला कार्तिक मंदिर का पट, मेला आरंभ

खुला कार्तिक मंदिर का पट, मेला आरंभ

error: Content is protected !!