Breaking News

इंटर रिजल्ट : साइंस के श्याम व कामर्स के राजवीर बने जिला टापर

लाइव खगड़िया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम के अनुसार जिले के मानसी प्रखंड के सैदपुर निवासी महेश शर्मा के पुत्र श्याम कुमार विज्ञान संकाय में जिला टापर रहे हैं. उन्होंने परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल किया है. उन्हें कुल 500 अंक में 465 अंक प्राप्त किया है. श्याम मानसी के श्री बनारसी प्लस टू स्कूल के छात्र थे. बताया जाता है कि श्याम कुमार 10वीं परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया था और उसके बाद उन्हें कोशी साइंस क्लासेस ने नि: शुल्क सभी सुविधाएं प्रदान की. श्याम फिलहाल वहीं जेईई की तैयारी कर रहे हैं. श्याम की उपलब्धि पर कोसी साइंस क्लासेज के सीएमडी मनीष कुमार सिंह एवं एमडी ज्योतिष कुमार ने बधाई देते हुए कहा है कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है. उधर कामर्स संकाय में सदर प्रखंड के मथुरापुर निवासी भरत भूषण जायसवाल के पुत्र राजवीर जायसवाल जिला टापर रहे हैं. वे शहर के श्याम लाल राष्ट्रीय प्लस टू स्कूल के छात्र थे. उन्होंने 451 अंक हासिल किया है.

इधर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने भी इंटर परीक्षा में अपने प्रतिभा का दम दिखाया है. पसराहा थाना क्षेत्र के सोनडीहा के एक साधारण परिवार की बच्ची कोमल कुमारी ने साइंस में 433 अंक लेकर जिले के टॉप टेन में स्थान बनाने में सफल रहीं हैं. सोनडीहा की ज्योति कुमारी 425 अंक, सोनडीहा के ही बिट्टू कुमार के 411 अंक, सौरव कुमार 410 अंक, महद्दीपुर की आकांक्षा कुमारी ने 402 अंक, अमन कुमार 379 अंक, प्रिया राजहंस 378, अभिजीत कुमार 375, अनुज कुमार 373 अंक, अमर कुमार 358 अंक हासिल कर सफल रहे हैं.

साथ ही जगन्नाथ राम इंटर उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र शैशव शशांक ने 385 अंक, कुल्हडिया निवासी मनोज तिवारी के पुत्र गोलू कुमार ने विज्ञान संकाय में 384 अंक, गौतम कुमार 347 अंक,‌विज्ञान संकाय में ही दीपक कुमार ने 336 अंक, कला संकाय में अमन कुमार 326 अंक, सुशांत कुमार ने विज्ञान संकाय में 394 अंक, श्री कृष्ण इंटर हाई स्कूल नयागांव के छात्र अंकित कुमार ने विज्ञान संकाय में 431 अंक, जुही कुमारी 338 अंक, इंटर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक के छात्र शुभम कुमार ने 423, छात्रा रिया कुमारी को 398 अंक, कोमल कुमारी ने 360, सौरभ कुमार ने 376 अंक, रूची कुमारी 361 अंक, जुही कुमारी 338 अंक, इंटर उच्च विद्यालय मथुरापुर के छात्र खजरैठा निवासी मंटू चौधरी के पुत्र माधव मुदगल ने विज्ञान संकाय में 367 अंक, थेभाय निवासी ब्रजेश कुमार की पुत्री सुंदरवती महिला कॉलेज भागलपुर की छात्रा प्रीति कुमारी ने विज्ञान संकाय में 315 अंक, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के छात्र कन्हैयाचक निवासी आशीष कुमार ने 388 अंक, इंटर ए एन हाई स्कूल रानी सकरपुरा के छात्र छोटी लगार निवासी अमृत राज ने विज्ञान संकाय में 418 अंक, पंडित सरयुग हजारी प्रोजेक्ट इंटर बालिका उच्च विद्यालय हाई स्कूल डुमरिया बुजुर्ग की छात्रा सोनम कुमारी ने विज्ञान संकाय में 413 अंक, श्रृष्टि कुमारी 400 अंक, उर्वशी कुमारी ने कला संकाय में 429 अंक, अमन राज ने 319 अंक, संत विनोबा कॉलेज भरतखंड की कला संकाय की छात्रा खुशी कुमारी ने 356 अंक, श्वेता कुमारी ने 336, बन्देहरा निवासी विकास कुमार 431 अंक, हाई स्कूल बैसा रोहन कुमार के छात्र ने 436 अंक, नयागांव पंचखुट्टी निवासी ऋतुराज मुंगेर के छात्र 422 अंक हासिल कर परीक्षा में सफल रहे हैं.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!