Breaking News
IMG 20240306 WA0003

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, आठ घर जलकर राख

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के गेंहारसन में बुधवार को आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गया. घटना में लाखों के नुकसान की बातें बताई जा रही है और कई पशुओं के भी झुलसने की खबर है. आग लगने के बाद पहले ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. बाद में रास्ता सकरा रहने के कारण छोटी दमकल बुलाया गया. जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बताया जाता है कि एक घर से आग की लपटें उठी और फिर देखते ही देखते वो कई घरों को अपने आगोश ले लिया. जिसके बाद घटना की सूचना बेलदौर थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद दमकल घटना स्थल के पास पर पहुंचा. लेकिन घटना स्थल का रास्ता संकीर्ण होने की वजह से दमकल आगजनी स्थल पर नहीं पहुंच पाया. बाद में छोटा दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. तब तक कई घर जलकर राख हो चुका था.

घटना की सूचना पर 112 से एसआई सुरेश रजक, जवान हर्षवर्धन, बीएचजी सुशील कुमार सिंह, चालक ईश्वर प्रसाद, राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार, आलोक कुमार, अंचल अमीन प्रणय कुमार आदि मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.

बताया जाता है कि पीड़िता दुलारी देवी खेती के लिए बंधन बैंक से 55 हजार रुपया किस्त पर लिया था. जो कि घटना में जल गया. आगजनी में चार बकरी के भी जलने की खबर है. घटना में कोको पटेल, सचिन पटेल, अचिन पटेल, मुकेश पटेल, सुमन पटेल, मिथुन पटेल, शत्रुघ्न पटेल आदि का घर जलकर राख होने की खबर है. बताया जाता है कि आग लगने से घर का सारा सामान, बकरी एवं आभूषण व नगदी भी जल गया. साथ ही अशोक चौधरी का घर भी आंशिक रूप से जलने की खबर है.

Check Also

Image111 1724064288004 1739075601018

पारिवारिक विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पारिवारिक विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!