एसपी एवं पूर्व मंत्री ने किया भरतखंड थाना भवन का उद्घाटन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एसपी सागर कुमार एवं परबत्ता के पूर्व विधायक सह पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से भरतखंड थाना परिसर में बने नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद, सौढ़ दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता राजेश कुमार मंडल, परबत्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, मुखिया राजीव चौधरी, मिथलेश कुमार, ध्रुव शर्मा, भूषण राय, खजरैठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधांशु कुमार, जुलुम यादव, श्रीकृष्ण सिंह, सौढ़ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, कर्ण यादव, कारू पासवान, सागर यादव, उमेश यादव, विलास यादव, बमबम झा, सुजीत कुमार, विजय कलाकार, नागमणि, अशोक मंडल आदि उपस्थित थे.
बताते चलें कि गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के दो ओपी को उत्क्रमित कर थाना का दर्जा दिया गया है. जिससे थाना क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. पहले पौरा एंव भरतखण्ड ओपी स्वतंत्र रूप से कार्य करने में असमर्थ था . पौरा एंव भरतखण्ड ओपी की प्राथमिकी उनके पैतृक थाना गोगरी एवं परबत्ता में दर्ज होती है. साथ ही ओपी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पैतृक थाना से दूरी होने के कारण उस क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुंचने में काफी समय लग जाता था. जिससे पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराध नियंत्रण में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. अपराधियों एवं अपराध पर नियंत्रण, विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिहार सरकार अधिसूचित, गैर अधिसूचित लेकिन कार्यरत ओपी को स्थाई एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए थाना के रूप में उत्क्रमित कर दिया गया. उल्लेखनीय है विगत दिनों एसपी सागर कुमार ने पौरा में बनाए गए नए थाना भवन का उद्घाटन किया था.