Breaking News

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ CPI (M) का प्रदर्शन, किया गया सड़क जाम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को नगर पंचायत के परबत्ता बाजार में केन्द्र सरकार की ग़लत नीतियों के खिलाफ सीपीआईएम नेताओं ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी किया. आंदोलन का नेतृत्व सीपीआईएम के जिला सचिव सह मंडल सदस्य सुनील कुमार मंडल कर रहे थे. इसके पहले आंदोलनकारी सीपीआईएम पार्टी कार्यालय से तोरण द्वार होते हुए परबत्ता प्रखंड नगर पंचायत मुख्यालय के समीप पहुंचे और वहीं जमकर नारेबाजी किया गया.

मौके पर सीपीएम अंचल मंत्री नवीन चौधरी, सुनील कुमार मंडल, कामरेड ओमप्रकाश सिंह आदि ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं बिहार की दल बदलू सरकार के शासन काल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. आम आदमी त्रस्त हैं. देश और बिहार में होने वाले विकास कार्य बाधित हो चुकी है. बेरोजगारों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं खेतिहर मजदूर एवं किसानों के लिए एमएससी लागू करने, भूमिहीनों को वासगीत के लिए डिसमिल जमीन देने जैसी मांग रखी गई.

मौके पर कामरेड अमित कुमार मिश्र, जमेदार शर्मा, ब्रह्मदेव मंडल, कामरेड वकील महंथ, कामरेड भासो मंडल, कामरेड अखिलेश चौधरी, मंटू मिश्र सहित सीपीआईएम के दर्जनों नेता उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!