बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
लाइव खगड़िया : बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को महेशखूंट के लेवा रोड स्थित एक स्कूल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बलिराम प्रसाद (पूर्व प्रदेश प्रभारी सह मुख्य जॉन इंचार्ज) उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता रामविलास राम (प्रखंड अध्यक्ष, गोगरी) के द्वारा किया गया. प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी आदि ने भाग लिया.
वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया. प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि बहुजन समाज पार्टी किसी बहुजन समाज की पार्टी नहीं बल्कि एक बहुजन मूवमेंट है. जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग जुड़कर प्रशिक्षण लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें. ताकि आने वाले समय में बहन जी का हाथ मजबूत किया जा सके. कार्यक्रम के अंत में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार (पूर्व सैनिक) ने सभी सदस्यों को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया.
मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रमाकांत चौधरी, पूर्व प्रत्याशी (परबत्ता विधानसभा) प्रेम कुमार साहनी, जिला प्रभारी धर्मेंद्र राम, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र भूषण पासवान, अलौली विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर राम, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार दास, संगठन मंत्री गणेश कुमार गौरव, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रामविलास दास, प्रखंड सचिव शैलेंद्र कुमार, परबत्ता प्रखंड उपाध्यक्ष गरीब दास, परबत्ता महासचिव प्राण किशोर कुमार, सेक्टर प्रभारी सत्यम कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष जितेश कुमार पटेल, प्रखंड महासचिव (चौथम) मिथुन कुमार, अमनी सरपंच रतन कुमार, रिटायर्ड इंजीनियर योगेंद्र भारती, अरुण दास, कृष्ण कुमार, इंद्र भूषण दास, सोनू दास, महेश्वर दास, बाल किशोर रजक, पूर्व वार्ड सदस्य सह ज़िला सचिव रंजन दास आदि मौजूद थे.