तीन दिवसीय सरस्वती मेला को लेकर तैयारी जोरों पर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र क़े अंतर्गत पसराहा क़े सरस्वती मंदिर में हर साल लगने वाला सरस्वती मेला की तैयारी जोरों पर है. वहीं शनिवार के दिन सरस्वती मंदिर निर्माण का ऊपरी छत का ढालाई और सीढ़ी ढालाई का कार्य पूरा हुआ. जबकि मंदिर निर्माण का कार्य जारी है.
पसराहा सरस्वती मंदिर के प्रांगण में लगने वाले भव्य मेले की तैयारी में कमेटी क़े कार्यकर्ता डटे हुए हैं. पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणधीर रणकर्मी सह सरस्वती मेला कमेटी कें महासचिव ने बताया कि पसराहा उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती क़े अथक प्रयास से मंदिर का निर्माण और मेले का आयोजन हो रहा है. इस बार मेला आगामी 15, 16, 17 फरवरी को लगेगा. जिसमें सेज तले समर्पण, भाई हो तो ऐसा, घर की बर्बादी जैसे नाटक का मंचन होगा. वहीँ मेला अध्यक्ष माकुणी सिंह ने बताया कि इस बार ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्रतिमा एक भव्य पंडाल में स्थापित किया जायेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोंण से गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन के द्वारा तीन दिवसीय मेला आयोजन का आदेश दिया गया है और प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
मौके पर असेश्वर सिंह अमृत, झालेंद्र सिंह, अंशु भारती, पसराहा उप सरपंच प्रतिनिधि महासचिव रणधीर रणकर्मी, मकुनी सिंह (मेला समिति के अध्यक्ष), सदस्य प्रमोद मिस्त्री, रितेश कुमार, हरिदास, कपिल देव ठाकुर, रणजीत सिंह, डॉ अविनाश उर्फ प्रदुमन, विजय सिंह, शंभु वर्मा, रणधीर सिंह, पसराहा सरपंच प्रतिनिधि, डॉक्टर सुधीर प्रसाद सिंह, (सरस्वती नाटक कला परिषद के निर्देश), अजय सिंह , अशोक प्रियदर्शी, अजित सिंह, धीरज कुमार, श्रवण कुमार, डॉक्टर रमन, युवराज सिंह, अंकित आनंद चिंटू, विपिन कुशवाहा, निशांत सिंह आदि उपस्थित थे.