Breaking News

मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत, आक्रोशित छात्रों ने किया रेलवे ट्रैक जाम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बरौनी – कटिहार रेलखंड के पसराहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई है. बताया जाता है कि छात्रा रेल पटरी पार कर रही थी. इस दौरान उन्हें महेशखूंट की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई.

मृतका की पहचान बेगूसराय जिले के सदर थाना क्षेत्र के महमूद गांव के वार्ड नंबर 38 निवासी शंकर चौरसिया की पुत्री बिंदू कुमारी रूप में हुई है. बताया जाता है कि बिन्दू महद्दीपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी और फस्ट ईयर का फार्म भरकर वो अपने घर लौट रही थी.

घटना की जानकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को मिलते ही कॉलेज के छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गए और सभी पसराहा स्टेशन पहुंच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. बाद में रेल प्रशासन द्वारा आक्रोशितों को समझाने बुझाने पर जाम को नहीं हटाया गया.

मामले की जानकारी पसराहा थाना को मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. महेशखूंट रेल थाना के एसआई कंचन कुमार, पसराहा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने भी आक्रोशित छात्रों को समझाया. इस बीच जाम के दौरान हाटे बजारे एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पसराहा स्टेशन पर रुकी रही.

Check Also

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग – अलग घटनाओं में सात की मौत

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग - अलग घटनाओं में सात की मौत

error: Content is protected !!