अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को किया गया सील
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र के कबीर मठ के पास एक मकान में अवैध रुप से संचालित एक नर्सिंग होम को शनिवार को सील कर दिया गया. बताया जाता है कि सीएस के द्वारा पांच सदस्यीय एक टीम गठित की गई थी और बीडीओ अखिलेश कुमार के मौजूदगी में नर्सिंग होम के चार कमरा सहित मुख्य द्वार को सील किया गया. हलांकि सीएचसी प्रभारी के द्वारा पूर्व में किए गए जांच में अल्ट्रासाउंड का मशीन पाया गया था, लेकिन नर्सिंग होम सील करने के समय मशीन वहां नहीं था।
मामले पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि सील करने पहुंची टीम ने नर्सिंग होम संचालक से जब मकान का एग्रीमेंट पेपर मांगा तो उसमें दूसरे व्यक्ति का नाम था. जबकि संचालक के द्वारा सिर्फ चार कमरा में नर्सिंग होम चलने और तीन कमरा मकान मालिक के दैनिक कार्य में प्रयोग होने की बातें बताई गई थी. जिसमें ताला लगा हुआ था. लेकिन मकान मालिक से संपर्क करने पर कुछ और बातें सामने आई और उस कमरे में भी नर्सिंग होम का सामान पाया गया. साथ ही बीडीओ ने बताया कि फर्जी नर्सिंग होम का स्थाई पता परबत्ता के राका का है और लाइसेंस में डॉक्टर का नाम तेलंगाना, महाराष्ट्र अंकित है. जबकि ऑपरेशन एवं प्रसव के लिए बखरी के डाक्टर का नाम दर्ज है.
मामले पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश राय ने बताया कि नर्सिंग होम का संचालक बीईएमएस है. जबकि डॉक्टर रंजीत कुमार के नाम से ओपीडी का लाइसेंस है और जांच में उनके नाम का कोई चिट्ठा नहीं पाया गया. नर्सिंग होम प्रसव व ऑपरेशन का समान पाया गया है और प्रसव के दौरान प्रयुक्त होने वाली दवाई मिली है. बीडीओ ने बताया है कि ऐसे अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform