15 करोड़ की लागत से निर्मित सौ बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का सीएम ने किया लोकार्पण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जिले के गोगरी अनुमंडल में 15 करोड़ की लागत से निर्मित 100 बेड के अस्पताल भवन का लोकार्पण कर क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई सौगात दी. इससे पहले गोगरी भगवान इंटर स्कूल मैदान में बनाये गए अस्थाई हेली पैड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. वहीं पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच सीएम गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को अस्पताल में शीघ्र सारी सुविधा सुनिश्चित कराने को निर्देश दिया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस प्रत्य अमृत, स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार, खगड़िया के पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, राजद के जिला अध्यक्ष मनोहर यादव, जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, मुंगेर के कमिश्नर संजय कुमार सिंह, बेगुसराय के डीआईजी राशिद जमा, डीएम अमित कुमार पांडे, एसपी अमितेश कुमार, सीएस डाक्टर अमिताभ कुमार, एडीएम राशिद आलम, डीडीसी संतोष कुमार, गोगरी के एसडीओ अमन कुमार सुमन, डीएसपी रमेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकरी मौजूद थे.
बताया जाता है अनुमंडलीय अस्पताल के लोकार्पण के साथ ही यहां ओपीडी, आईसीयू, लेबर रूम, ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी एवं पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. साथ ही ऑपरेशन थिएटर, जनरल चिकित्सा विभाग, शल्य चिकित्सा विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, नेत्र विभाग, शिशु रोग विभाग कार्यरत रहेगा. मुख्यमंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल का लोकार्पण के बाद अस्पताल का जायजा भी लिया.
मुख्यमंत्री की खगड़िया दौरे के दौरान परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को चादर भेंट कर सम्मानित किया. इधर विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि गोगरी हॉस्पिटल में हर सुविधा उपलब्ध होगा. जबकि कुछ विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर, लेब टेक्नीशियन की कमी की दिशा में मुख्यमंत्री का ध्यान उनके द्वारा आकृष्ट कराया गया और मुख्यमंत्री ने प्रत्यय अमृत को इस समस्या को दूर करने को कहा है. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल के अधिकतर बेडों को पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है. अस्पताल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स एवं फार्मासिस्ट की समुचित तैनाती की जाएगी और यहां ओपीडी के साथ हर सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस मॉडल अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी. साथ ही एक छत के नीचे चिकित्सा संबंधी हर व्यवस्था रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड, ओटी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, चेंजिंग रूम, एनेस्थीसिया रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, नर्स ड्यूटी रूम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड , डॉक्टर रूम, एक्स-रे, चार बेड का क्रिटिकल वार्ड, अल्ट्रासाउंड रूम, पैथोलॉजी, अस्पताल स्टाफ रूम, नर्स स्टेशन और ड्यूटी रूम, अस्पताल स्टाफ रूम, 12 बेड का जनरल वार्ड, थर्ड फ्लोर में योग एंड नेचुरोपैथी प्रैक्टिकल रूम, लेबर रूम सहित अन्य वार्ड बनाए गए हैं.