वित्तीय वर्ष 2024-25 में भरतखंड हॉल्ट के जीर्णोद्धार की जगी उम्मीद
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कटिहार – बरौनी मध्य पूर्व रेलखंड के पसराहा और नारायणपुर स्टेशन के बीच स्थित भरतखंड हॉल्ट पर स्थापना के वर्षों बाद भी सुविधाओं का घोर अभाव है. अबतक किसी ने इस हॉल्ट की सुधि नहीं ली और हॉल्ट का पहुंच पथ अस्तित्व खोने के कगार पर है. हलांकि खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने 18 दिसंबर 2023 को नियम 377 के अधीन लोकसभा सत्र में भरतखंड हॉल्ट के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया था. साथ ही उन्होंने सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में भी भरतखंड हॉट की जीर्णोद्धार की बातें रखीं थी. मामले पर संसदीय समिति तरफ से लिखित जवाब आया है और वहीं बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में उल्लेखित कार्य प्रस्तावित किया जा रहा है. ऐसे में भरतखंड हॉट के जीर्णोद्धार की उम्मीद जगी है.
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान के कार्यकाल में भरतखण्ड हॉल्ट की स्थापना हुई थी. जिसका उद्घाटन बिहपुर विधानसभा के तत्कालीन विधायक ब्रह्मदेव मंडल एवं डीआरएम यू एन मांझी के द्वारा 15 जनवरी 1999 को किया गया था. लेकिन इसके बाद यह हॉल्ट जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं विभागीय उपेक्षा के कारण सुविधाविहीन ही रह गई. हॉल्ट तक जाने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ 31 और भरतखंड के 14 नंबर सड़क से समुचित पहुंच पथ तक का अभाव रहा. बताया जाता है कि कुछ वर्ष यहां से रेल विभाग को बेहतर राजस्व भी मिला. लेकिन बाद के दिनों में सुविधा नहीं मिलने की वजह से लोग पास के दूसरे रेलवे स्टेशन से सफर करने को विवश हो गए.