कचरे के उठाव के लिए परबत्ता नपं को मिला सात वाहन, मुख्य पार्षद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को स्वच्छता में उपयोग किए जाने वाले गाड़ियों को रवाना किया गया. वहीं आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद अर्चना देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया. जिसके बाद नारियल फोड़ कर सभी गाड़ियों का पूजा पाठ करने के उपरांत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता क्षेत्र में कचरे के उठाव के लिए 5 ई रिक्शा एवं 2 पिकअप वाहन को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अबतक सफाई कर्मचारी को साफ सफाई करने एवं कचरे को डंपिंग करवाने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब नगर पंचायत में इन गाड़ियों के आने से कचरे के उठाव और डंपिंग में सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पंचायत परबत्ता के विकास हित में लगातार कार्य किया जा रहा है और आगे सड़क सहित अन्य योजनाओं को भी चालू किया जाएगा.
मौके पर उप चैयरमैन प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, वार्ड पार्षद ताहा सफुफ्तगीन, प्रकाश मिश्र, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेश कुमार पुष्पा, जियालाल यादव, संजय पासवान, राजा गुप्ता, दारा सिंह, झींगों पंडित, कृष्णनंदन कुमार, प्रीतम कुमार, नंदू कुमार, सौरव कुमार, संतोष दास, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
इधर नगर पंचायत परबत्ता के मुख्य पार्षद अर्चना देवी के आवास पर बुधवार को नगर पंचायत परबत्ता के साफ सफाई कर्मचारी सहित सुपरवाइजरों के लिए दही-चुरा भोज का भी आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों को मुख्य पार्षद अर्चना देवी एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने अपने हाथों से परोस कर खिलाया. मौके पर भूतपूर्व सरपंच योगेंद्र साह, संतोष दास, मंटू कुमार, छोटू कुमार, राजदेव आदि मौजूद थे.