Breaking News

2 माह में 2.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति कर सीएम ने‌ रचा इतिहास : विधायक

लाइव खगड़िया : प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर‌ मुख्य अतिथि के रुप में परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार उपस्थित थे.

वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, उत्तराखंड, दिल्ली, मेघालय, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक साहित अन्य राज्यों के चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. मौके पर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है कि दूसरे राज्यों के लोग अब अपने बच्चों को यहां पढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दिया. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार का माहौल बदला है और बिहार की छवि दूसरे राज्य‌ व देश के बाहर बेहतर हुआ है. मात्र दो माह में ही 2.20 लाख़ शिक्षकों की नियुक्ति मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कर एक इतिहास रचा है. जिसमें महिला अभियार्थियों की संख्या भी अधिक है.

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!