Breaking News
IMG 20240112 WA0008

चोरी गए सामान बरामद, चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना की पुलिस को चोरी गई सामानों की बरामदगी में सफलता मिली है. उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत डीएसपी के घर बुधवार की देर रात चोरी की घटना अंजाम गया दिया था. घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव में गोलकोठी घटित हुई थी. घटना को लेकर पीड़ित नित्यानंद सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि बीते बुधवार की रात्रि करीब 2:30 बजे अज्ञात चोरों ने छत से होकर उनके घर में प्रवेश किया और घर में रखें गोदरेज का ताला खोलकर सोना व चांदी का कीमती आभूषण चुरा ले गए. नित्यानंद सिंह ने अपने आवेदन में चोरी हुए सामानों का भी जिक्र किया था.

मामले में परबत्ता के थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने सघन पड़ताल के बाद घटना का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक परबत्ता थाना क्षेत्र ग्राम गोलकोठी में घटित चोरी की घटना के पश्चात वादी नित्यानंद सिंह के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में शुक्रवार को समय करीब 11:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बुलबुल कुमारी व पुनम देवी ( सा.-रहीमपुर, थाना-परबत्ता) के घर पर विधिवत छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में उक्त दोनों के घर से चोरी की गई सामानों की बरामदगी की गई. वहीं बताया गया है कि घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में थानाध्यक्ष धमेन्द्र पाल, परि. पु.अ.नि. दीपक शर्मा, म.सि. ज्योति कुमारी, भवानी शंकर शामिल थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!