Breaking News

ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी, 15 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम
चौथम थाना क्षेत्र के चौथम बाजार में बुधवार की रात चोरों ने ज्वेलरी की एक दुकान में चोरी की एक घटना को अंजाम दिया है. चोर दुकान की दीवार, ग्रिल और शटर तोड़ अंदर घुसे और‌ फिर विभिन्न लॉकरों को तोड़कर लगभग 15 लाख से अधिक रुपए के जेवरात ले उड़े. बताया जाता है चोरी की घटना के दौरान दुकान के बगल में रहने वाले लोग जब वहां पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें हथियार के बल पर चुप करा दिया और सभी वहां से डर कर लौट गए.

बाद में घटना की जानकारी मकान मालिक को दिया गया और फिर मकान मालिक ने घटना की सूचना चौथम थाना की पुलिस को दी. लेकिन जबतक घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तबतक चोर घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे.

इधर गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा. घटना के विरोध में चौथम बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और साथ ही चौथम थाना गेट पर धरना दिया. आक्रोशित चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गई जेवरातों की बरामदगी की मांग पुलिस से कर रहे थे.

उधर चौथम थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसपी के निर्देश पर तकनीकी जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही डॉग स्काउड की भी मदद ली गई. मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम को नवादा जाने वाली सड़क के बगल के एक मकई खेत से विभिन्न जेवरातों के खाली डब्बे मिले है. घटना पर चौथम के थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

error: Content is protected !!