अंकित सिंह चंदेल बने भाजपा आईटी व सोशल मीडिया सेल के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति से शुरुआत कर विभिन्न दायित्वों का निर्वाह करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे अंकित सिंह चंदेल को भाजपा में नई जिम्मेदारी मिली है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा नई कार्यकारिणी का घोषणा कर दी गई है और इसमें अंकित सिंह चंदेल को भाजपा बिहार आईटी एवं सोशल मीडिया के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी का दायित्व दिया गया.
इधर अंकित सिंह चंदेल को नई जिम्मेदारी मिलने की ख़बर के बाद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें बधाई मिलने सिलसिला जारी है. उधर नवमनोनीत भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी अंकित सिंह चंदेल ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश आईटी सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोवित, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक सौभाग्य है कि उन्हें इस दायित्व के काबिल समझा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में भी भाजपा की सरकार केंद्र में स्थापित होगी. जबकि बिहार में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में 2025 में बिहार में भी भाजपा की सरकार होगी.
अंकित सिंह चंदेल को नई जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघन भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, रवीश चंद्र सिंहा, अर्जुन शर्मा, अभय सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र यादव, डॉ इंद्रभूषण कुशवाहा, अश्वनी सिंह, अरविंद सिंह, इंजीनियर धर्मेंद्र, विक्रम कुमार यादव, मनीष कुमार राय, रवि शंकर कुमार, अमृतांश जायसवाल, मृत्युंजय झा, सुमन चौरसिया, राजीव मोहन सिंह, त्रिपुरंद्र कुमार, विजय यादव, धीरज कुमार, हम नेता सोनू अग्रवाल, लोजपा नेता रतन पासवान आदि ने बधाई दी है. साथ ही अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी व विश्वविद्यालय संयोजक पप्पू पांडे, मनीष दुबे, विजय शंकर आनंद, कृष्ण कांत झा, राजू पासवान, नीतीश पासवान आदि ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा है कि विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं में भी जश्न का माहौल है.