Breaking News

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर माली चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि एक तेज़ रफ्तार की ट्रक ने युवक के मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया और ज््घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.

घटना के बाद बेलदौर उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव ने मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पहचान इतमादी गांव वार्ड नंबर 2 निवासी डोमी सहनी का पुत्र 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुईं है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

उधर गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज के पास ट्रैक्टर और बाइक के भिडंत से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनो घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जिहां से चिकित्सक ने एक की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

घटना पर घायल चांदपुर निवासी करण कुमार ने बताया कि वे लोग बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार की ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई. घटना में सुल्तानगंज निवासी रौनक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने दोनों घायल का प्राथमिक उपचार किया और फिर ज््गंभीर हालत में रौनक कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

Check Also

अलग – अलग जगहों पर डूबने से पांच की मौत

अलग - अलग जगहों पर डूबने से पांच की मौत

error: Content is protected !!