Breaking News

नपं के चेयरमैन प्रतिनिधि ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन एवं मिलन समारोह में नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इस क्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं राजद के प्रधान महासचिव सह मोरबा के विधायक रणविजय साहू, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

राजद की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि देश और राज्य की वर्तमान दशा और राजद के सिद्धांतों को देखते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा दी जाने वाली हर एक जिम्मेदारी को वे ईमानदारी पूर्वक निभायेंगे और क्षेत्र की हर स्तर पर चौमुखी विकास व जनता-जनार्दन की सेवा सहित दलित, पिछड़े, गरीब, शोषित, पीडित, दबे-कुचले, प्रताड़ित लोगों की आवाज को बुलंद करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

Check Also

उपचुनाव को लेकर परबत्ता में बनाया गया है 40 मतदान केंद्र

उपचुनाव को लेकर परबत्ता में बनाया गया है 40 मतदान केंद्र

error: Content is protected !!