
युवाओं के लिए खुशखबरी ! कल लगेगा जॉब कैंप, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल
लाइव खगड़िया : श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय के द्वारा 25 नवंबर शनिवार को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जॉब कैम्प मे क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शामिल हो रही है. जो निम्न पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी.
पद का नाम – केन्द्रीय मैनजर
शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास और उच्चतम
उम्र – 19 – 29 वर्ष
सैलरी – 15250 रुपए मात्र
अनिवार्य दस्तावेज – 10वीं का अंक प्रमाण-पत्र, 12वीं का अंक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, ड्राईंविंग लाईसेंस और बाईक की उपलब्धता अनिवार्य
बताया गया है कि जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए श आवेदक पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में उपस्थित होकर आयोजन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा. जॉब कैम्प की सारी सुविधाएं जिला नियोजनालय के द्वारा निःशुल्क दी जा रही है और योग्यता रखने वाले बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय में निबंधित छात्र जॉब कैंम्प में भाग ले सकते हैं.
बताया गया है कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. ऐसे में नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार होंगे और जिला नियोजनालय की भूमिका महज सुविधा प्रदाता के तौर पर होगी.