Breaking News

सांसद मिले सीएम से और रख दी कई मांग

लाइव खगड़िया : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत डेंगराही घाट पर लगभग 500 करोड़ की लागत से पुल, घोघसम घाट पर पीपा पुल, मानसी से सिमरी बख्तियारपुर हरदी चौधरा स्टेट हाईवे 95, महेशखूंट में ट्रामा सेंटर की स्वीकृती एवं मानसी में बूढ़ी गंडक नदी पर बनने वाले पुल के लिए राशि में बढोतरी करने जैसे विभिन्न विकास के कार्यों में पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया‌. साथ ही सांसद ने शहर के स्टेशन रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का भी आग्रह किया. इस दौरान सांसद ने खगड़िया में जल्द मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल खुलवाने का आग्रह किया.

सांसद ने खगड़िया के सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों की कमी को पूरा करने का आग्रह किया. साथ ही क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सक एवं कर्मियों की पोस्टिंग करने की मांग रखी गई. सांसद ने अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने तथा तत्काल निर्माणाधीन पुल के बगल में पीपा पुल का निर्माण सहित अलौली, हसनपुर एवं बेलदौर में डिग्री कॉलेज खोलने एवं खगड़िया में ए्क स्टेडियम बनवाने का आग्रह किया. सांसद ने मुख्यमंत्री को शहर के विधि-व्यवस्था की भी जानकारी दी. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के द्वारा सभी मामलों पर सांसद को सकारात्मक जवाब मिला है.

Check Also

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

error: Content is protected !!