लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि छठ महापर्व को लेकर 240 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं छठ घाटों के साफ-सफाई, सुरक्षा सहित विभिन्न पहलुओं पर फीडबैक लिया गया.

मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानावार घाटों की साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाटों का स्थलीय निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर कर लेने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने अंचलाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्यव स्थापित कर खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए घाटों के पहुंच मार्ग का निर्माण एवं गहरे जल में लोगों को जाने से रोकने के लिए बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही नदियों में एसडीआरएफ की टीम, प्रशिक्षित गोताखोर की तैनाती एवं पुलिस बल द्वारा निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. वहीं बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा. वही़ं अत्यधिक भीड़ वाले संभावित घाटो़ं पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने और वैकल्पिक घाटों का चयन का भी निर्देश दिया गया. वही़ं बताया गया कि शहरी क्षेत्र के घाटों पर भी बैरिकेडिंग कराया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को 19 नवंबर को प्रातः 08 बजे से संबंधित घाटों पर पर तैनात रहने और 20 नवंबर को अपराह्न 04 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर डटे रहने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्णरूप से छठ घाट खाली होने की सूचना वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को देने एवं उनसे अनुमति प्राप्त होने पर ही प्रतिनियुक्त स्थल से वापस लौटने का निर्देश दिया.

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद खगड़िया को शहरी क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर घाटों पर चूनाव ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, कपड़े बदलने की व्यवस्था जैसे कार्यों का निर्देश दिय गया. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में विस्तार के फलस्वरुप शामिल हुए घाटों पर भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया.

जिलास्तरीय छठ पूजा की संयुक्त ब्रीफिंग बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी पुलिस उपाधीक्षक, वरीय उप समाहर्तागण, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण सहित पुलिस प्रभारी सार्जेंट, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
