Breaking News

पांच दिवसीय चित्रगुप्त मेला आरंभ

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कन्हैयाचक गांव में बुधवार को प्रतिमा स्थापना के साथ चित्रगुप्त पूजा आरंभ हुआ. वहीं चित्रांश समाज के द्वारा परंपरागत विधि-विधान के साथ दावात पूजन किया गया।. पूजन के दौरान शंकर प्रसाद, पंकज सिन्हा, विशू आनंद, लालबाबू सिन्हा, अमित सिन्हा, रोहित कुमार, निशू कुमार, महेन्द्र प्रसाद राही, विजय प्रसाद, अजय प्रसाद, रौशन कुमार, महेंद्र प्रसाद ,नरेश प्रसाद, रूपेश कुमार, बब्लू प्रसाद आदि मौजूद थ.

बताया जाता है कि कन्हैयाचक गांव में 1934 में स्थापित चित्रगुप्त मंदिर की स्थापना गांव के कायस्थ परिवारों के द्वारा किया गया था. तब से लेकर अब तक वहां प्रतिवर्ष परंपरागत तरीके से दावात पूजन किया जाता है. एक दशक पूर्व तक यह मेला छठ पूजा के पूजन सामग्री के खरीद बिक्री का प्रमुख केन्द्र हुआ करता था. लेकिन विगत एक दशक में प्रखंड के सभी छोटे-बड़े गांवों में छठ पूजन सामग्री की उपलब्धता होने से मेला में पूजन सामग्री की बिक्री पर नाकारात्मक असर पड़ा है. हालांकि पूजन को लेकर चित्रांश समाज के लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया . पांच दिवसीय मेला में स्थानीय कलाकारों के द्वारा संध्या में भजन-कीर्तन का भी आयोजन होना है.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!