Breaking News
IMG 20231115 WA0307

महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मु़ंगेर की टीम ने मानसी को हराया

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : काली पूजा के अवसर पर जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया. मुकाबले के दौरान मानसी बनाम मुंगेर के बीच मैच खेला गया. जिनमें दोनों टीमें गोल के लिए तरसती रही और निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है. ऐसे में मुकाबले का नतीजा के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. जिसमे मुंगेर की टीम ने मानसी को 2 गोल से परास्त कर कप पर कब्जा जमाया.

प्रतियोगिता के पहले दिन के फुटबॉल मैच का उद्घाटन पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास व दूसरे मैच का उद्घाटन एसटीएफ इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा ने फीता काटकर किया. जबकि फाइनल मैच का उद्घाटन सुरेश चंद्र तिवारी, नागेश्वर प्रसाद यादव, फुलेश्वर चौरसिया, महेश्वर यादव तथा मेला कमेटी के सदस्यों ने फीता काटकर काट कर किया. मैच में राहुल यादव निर्णायक के तौर पर एवं लाइंस मैन के तौर पर कैलाश यादव व अजय कुमार यादव की अहम भूमिका रही. वही़ं विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि रणवीर यादव, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव सुनील यादव, संयोजक सुजीत कुमार यादव, सुरेश चंद्र तिवारी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 के जिला परिषद प्रतिनिधि फुलेश्वर चौरसिया, जब्बार आलम, डॉ शशिकांत, अरविंद भगत, वीरेंद्र सिंह, नेति सिंह, टिंकू शर्मा, ज्वाला सिंह, नटवरलाल सुमन, अभिमान नंदन यादव, बोलदी यादव, संजय पोद्दार आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0021

सरस्वती पूजा मेला संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिताओं में पाकुड़ और बरौनी का जलवा

सरस्वती पूजा मेला संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिताओं में पाकुड़ और बरौनी का जलवा

error: Content is protected !!