लाइव खगड़िया : दीपावली के अवसर पर रविवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा स्थानीय गरीब बच्चों के बीच पटाखा भेंट किया गया. साथ ही बच्चों को मिठाई खिलाई गई.
इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि वे प्रत्येक साल दीपावली के दिन गरीब बच्चों को मिठाई खिलाते हैं और पटाखा का वितरण करते हैं. देश में महंगाई के दौर में गरीब लोग किसी तरह रात-दिन मेहनत कर कुछ अर्जन करते हैं तो उन्हें दो वक्त का खाना नसीब होता है. ऐसे में वे अपने बच्चों को पटाखा नहीं दे पाते और उनका प्रयास हैं कि गरीब बच्चे भी दीपावली में अन्य बच्चों की तरह खुशियां मनायें और पटाखा छोड़ें. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और वे उनके निर्देश पर गरीब लोगों के लिए काम कर रहे हैं.
मौके पर राजद के जिला सचिव शकलदीप यादव, कोषाध्यक्ष आमिर खान, युवा राजद के जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या, युवा राजद के प्रधानमहासचिव मो नसीम उर्फ लंबू, युवा राजद के जिला प्रवक्ता रौशन कुमार, युवा राजद के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रोहित कुमार, राजद नेता कुंजबिहारी पासवान, सर्वजीत पांडे, अजीत तिवारी आदि मौजूद थे.