Breaking News
IMG 20231113 WA0133

दंगल प्रतियोगिता का विधायक ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने भरतखंड में दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल रहा है, जो मानव के शरीर का विकास करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे अनुशासन व सदभाव भी कायम होता है. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत है. खेल में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाकर न सिर्फ अपना बल्कि परिवार तथा गांव का भी नाम रौशन करते हैं और इस तरह का प्रतियोगिता होना चाहिए. विधायक ने आयोजक सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधी उमेश सिंह सहित भरतखंड ड्योढी भरतखंड ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में कुश्ती का आयेाजन होना गरिमामयी परंपरा है. क्योंकि कुश्ती शुद्ध भारतीय खेल है.

इस अवसर पर आर एन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, मुखिया बबलू सिंह , संतोष भारद्वाज, पूर्व मुखिया श्रीकृष्ण सिंह, बिट्टू कुमार, जदयू नेता मुरारी मंडल, पंकज कुमार, ताहिर हसन, नीलेश पासवान, विक्रम कुशवाहा, श्रीकांत कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260116 182258

हाईवे पर हादसा : खगड़िया के इकलौते चिराग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

हाईवे पर हादसा : खगड़िया के इकलौते चिराग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

error: Content is protected !!