Breaking News

हथियार व कारतूस के साथ कुख्यात गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिले के चौथम थाना की पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार निवासी कुख्यात संतोष यादव उर्फ ठुठा यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संतोष यादव ठूठी बहियार में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर चौथम थाना की पुलिस जैसे ही चिन्हित स्थान पर पहुंची, वैसे ही एक व्यक्ति वहां भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और जब उनकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा व 8 राउंड जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. बाद में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव उर्फ ठुठा यादव के रूप में हुई है. जिनके विरूद्ध चौथम व मानसी थाना में हत्या, हत्या का प्रयास सहित डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

छापेमारी दल का नेतृत्व चौथम के थाना प्रभारी सत्यव्रत सिंह कर रहे थे. जबकि टीम में चौथम थाना के सिपाही कन्हैया कुमार, संतोष कुमार पासवान, जीवन कुमार आदि शामिल थे. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपना रही थी.

Check Also

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!