Breaking News

मैत्री वॉलीबॉल मैच में पुलिस टीम ने मारी बाजी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पुलिस कम्युनिटी सप्ताह के अवसर पर बुधवार को मुहद्दीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पुलिस टीम और पब्लिक टीम के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया. कांटे के मुकाबले में पुलिस टीम ने पब्लिक टीम को 2-1 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. मुकाबले के पहले सेट में पुलिस टीम ने पब्लिक टीम का शिकस्त दी. जबकि दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन सर्विस के दम पर मुकाबले को बराबर बराबर पर ला दिया. वहीं फाइनल तीसरे सेट में कांटे की टक्कर हुई और अंतिम दौर में पुलिस टीम ने सर्विस 25-24 कर बड़ी जीत हासिल की.

रोमांचक मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. लोगों ने व्यवस्थापक मुखिया प्रतिनिधि अमन कुमार,धर्मेंद्र कुमार एवं रणधीर कुमार को बेहतरीन व्यवस्था के लिए धन्यवाद व्यक्त किया. मुकाबले में बेस्ट प्लेयर का खिताब पब्लिक टीम के जर्सी नंबर 14 को दिया गया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीनचंद्र सिंह और पंसस जयचंद्र कुमार के द्वारा एस टी एफ के जवान मंटू कुमार और सत्यनारायण कुमार को विशेष वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि निर्णायक रामसेवक सिंह को भरतखंड थानाध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं उप विजेता टीम को पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विस्वास, एसटीएफ एसएचओ शशिकांत कुमार, विनय कुमार, मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, परमानंद सिंह, जवाहर सिंह, लगिना सिंह, अध्यानंद मेहता के द्वारा ट्रॉफी दी गयी. इसी तरह विजेता टीम को गोगरी पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार, इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया.

मौके पर संबोधित करते हुए उपाधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाई-चारे को बढ़ावा मिलता है और पुलिस और आम लोगो के बीच विश्वास कायम होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक शांति सौहार्द के लिए इस प्रकार की गतिविधि नितांत आवश्यक है. पुलिस सप्ताह के अवसर पर जनवरी माह में वॉलीवॉल या फुटबॉल मैच का महामुकाबला गोगरी प्रखंड, परबत्ता प्रखंड और बेलदौर प्रखंड के टीम के बीच हो, जिसके लिए अभी से ही टीम गठन की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए. वहीं बताया गया कि जनवरी में मैच का शुभारंभ मुहद्दीपुर के हरिवंश नारायण इंटर स्कूल महद्दीपुर-बन्देहरा के ऐतिहासिक मैदान से शुरु होगा. मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि मैदान का कायाकल्प करने का हरसंभव उपाय किया जाएगा और इसमें पुलिस का भरपूर सहयोग रहेगा.

कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने किया. जबकि संचालन सेवा निवृत्त शिक्षक सुबोध सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुखिया आलोक कुमार, गोपाल सिंह, श्रीकांत सिंह, विकास कुमार, रोहिन सिंह, मो शाहिद, दीपक कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं मैच का आंखों देखा हाल डॉ दिनेश कुमार सिंह सुना रहे थे.

Check Also

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खगड़िया महिला हॉकी टीम का एलान

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खगड़िया महिला हॉकी टीम का एलान

error: Content is protected !!