लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के खजरैठा गांव से पुर्व जमींदारी बांध गांधी चौक ढाला के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मथुरापुर नौनियाचक निवासी अनिल पंडित के पुत्र 19 वर्षीय बिट्टू कुमार खजरैठा से ट्रैक्टर पर बीज व खाद लादकर दियारा क्षेत्र जुताई व बुआई करने जा रहे थे. इसी दौरान खजरैठा जमींदारी बांध से नीचे उतारने के क्रम में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. घटना में ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के करीब 1 घंटे बाद कडी मशक्कत से स्थानीय लोगों के द्वारा चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलते ही भरतखंड ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे प्रक्रिया अपना रहीं थी. बताया जाता है मृतक काफी मिलनसार स्वभाव का युवक था. उनकी मौत पर खजरैठा, मथुरापुर नौनियाचक के लोगों ने दुख व्यक्त किया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
