
नवसृजित यातायात थाना में हुई पदाधिकारियों की पोस्टिंग, कई पुलिस पदाधिकारियों को किया गया इधर से उधर
लाइव खगड़िया : जिले में यातायात थाना का सृजन के बाद यातायात के सुचारू रूप संचालन एवं कई पुलिस पदाधिकारियों की पदोन्नति के बाद रिक्त हुए पदों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अबतक अलौली के प्रभारी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे जयप्रकाश यादव को अब यातायात थाना का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रणवीर कुमार राजन सहित पसराहा थाना के कौशल कुमार मिश्र व शिवनिवास कुमार एवं बेलदौर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार मंडल की पोस्टिंग नवसृजित यातायात थाना में की गई है.

उधर मड़ैया थाना के प्रभारी विजय सहनी को मोरकाही थाना एवं अमौसी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार गौतम को गंगौर थाना की कमान दी गई है. जबकि मानसी के अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार पाण्डेय को अब उस थाना का ही प्रभारी बनाया गया है. साथ ही चित्रगुप्तनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार को उस थाना में ही थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. चौथम थाना के अपर थानाध्यक्ष मो फिरदौश को मड़ैया थाना की कमान दी गई है. बेलदौर थाना के क.अ.नि. राजीव कुमार रंजन 2 को मुफस्सिल थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि सदर थाना के क.अ.नि. रंधीर कुमार को अमौसी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह सदर थाना के पुलिस निरीक्षक अमलेश कुमार को अलौली का थाना प्रभारी बनाया गया है.
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने एक ही जगह तीन वर्षों से पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को भी इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक पवन कुमार सिंह को गोगरी अंचल पुलिस निरीक्षक के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है. जबकि मोरकाही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को सदर अंचल पुलिस निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. अबतक खगड़िया प्रभारी डीआईयू की जिम्मेदारी निभा रहे फैजल अहमद अंसारी को गोगरी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह गोगरी अंचल पुलिस निरीक्षक अक्षय लाल एवं बेलदौर के अपर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार को साईबर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि मानसी के थानाध्यक्ष निलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विधि शाखा, विधि व्यवस्था व मद्यनिषेध प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही गोगरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को खगड़िया डीआईयू प्रभारी बनाया गया है.