
ट्रैक्टर व ऑटो के बीच टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के कटघरा दियारा के पास मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर और ऑटो के बीच टक्कर में ऑटो सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान झौआ बहियार गांव के रहनेवाले संजय साह की पत्नी 26 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई है.

घटना सोमवार शाम की है. बताया जाता है कि महिला जमालपुर बाजार से ऑटो पर सवार होकर अपने गांव झौआ बहियार लौट रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा एक ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी और ऑटो गढ्ढे में पलट गया. हादसे में ऑटो सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की खबर मिलते ही गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, दारोगा दीपक कुमार, लालबिहारी यादव सशत्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हलांकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. मामले पर गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.