Breaking News

हत्याकांड का अभियुक्त हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी थाना की पुलिस ने हत्याकांड के एक अभियुक्त को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर को बदमाशों ने गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी निवासी वीर प्रकाश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मामले में मृतक की माता शोभा देवी के आवेदन पर कांड संख्या 364/23 दर्ज किया गया था.

हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त अंगद यादव को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार उनकी गिरफ्तारी उसरी दियारा क्षेत्र से हुई है. मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं .315 बोर के 20 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व गोगरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार कर रहे थे. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक लाल बिहारी यादव व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!