Breaking News

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका ने नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें परबत्ता प्रखंड के इंटर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक के दर्जनों छात्रा ने भाग लिया. साइकिल रैली परबत्ता के इंटर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक से प्रारंभ हुआ. रैली में छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया.

मौके पर महिला पर्यवेक्षक प्रतिमा कुमारी, रचना कुमारी, अमृता प्रसून, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, जय प्रभा कुमारी, बीसी जन्द्रप्रभा, कुमारी आदि उपस्थित थी. वहीं महिला पर्यवेक्षिका ने सरकार द्वारा बालिका के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

बालिका दिवस पर बनाई गई रंगोली

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर परबत्ता के बच्चियों ने रंगोली के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को प्रदर्शित किया. साथ ही आत्मनिर्भर होने की शपथ लिया गया. वहीं छात्राओं ने ‘बेटियां अब नहीं है अबला पढ़ लिखकर बनी है सबला”, ‘बेटा-बेटी एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान’, ‘घर में रखकर करो न भूल, बेटियों को भेजें स्कूल’, ‘नहीं चाहिए कोई सबूत, पढ़ लिख कर बनी मजबूत’ जैसे नारों से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही भ्रूण हत्या एवं लड़का व लड़की में भेदभाव से ऊपर उठकर बच्चियों को पढ़ने लिखने का आह्वान किया.

बच्चों ने निकाली झांकी

इस अवसर पर गोगरी प्रखंड के सुलोचना लखन सिंह प्राथमिक विद्यालय मुश्किपुर के बच्चों ने झांकी निकाली. इस दौरान अमृत कलश लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांव का भ्रमण किया. इस क्रम में ‘मेरी मांटी मेरा देश, सुंदर हो अपना परिवेश’, बच्चा-बच्चा करे पुकार, शिक्षा है अपना अधिकार’, जय जवान – जय किसान, जय विज्ञान’, ‘स्वस्थ राष्ट्र की क्या पहचान, शिक्षित बच्चे समृद्ध किसान’, ‘चलो चलें’ स्कूल चलें’, ‘पढ़ लिखकर आगे बढ़े, स्कूल तक पहुंचाओं’, जैसे नारों से मुश्किपुर की गलियां गूंज उठी. इस दौरान भारत माता के रूप में कोमल कुमार, झांसी की रानी के तौर पर रेशम कुमार, इंदिरा गांधी के रूप में आस्था कुमारी सहित अन्य ने भूमिका निभाई और श्रुति कुमारी, सलोना कुमारी, नंदनी कुमारी, करिश्मा कुमारी सहित गांधी के रूप में कक्षा तीन के सौरव कुमार, किसान के तौर पर रणवीर कुमार, चंद्रशेखर आजाद, मनखुश कुमार,भगत सिंह के रूप में शिवम कुमार ने लोगों का मन मोह लिया.

इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, सचिव रंजू देवी, मोनिका कुमारी, अमोली रानी, सुनीता कुमारी, दीपू कुमार, अंकित कुमार, ऋषि कुमार, कन्हैया कुमार, अमन कुमार, शुशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

निकाली गई प्रभात फेरी

मध्य विद्यालय अलौली में भी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बालिकाओं के द्वारा रंगोली के माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया गया. साथ ही बालिकाओं ने प्रभात फेरी के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया. इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नेहा भारती एवं प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुमन चंद्रा उद्घाटन सत्र में उपस्थित हुई. वहीं उद्घाटन के बाद बच्चों के साथ केक काटकर इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया गया. मौके पर सीडीपीओ सुमन चंद्रा ने बच्चों को अपने कर्तव्य का पालन करने का आह्वान करते हुए एक जागरूक नागरिक बनने के लिए पठन-पाठन पर बल दिया. जबकि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नेहा भारती ने भी बच्चों को संबोधित किया.

मौके पर बीपीएम अजय कुमार हरिजन एवं सरोज राय के द्वारा बालिका दिवस पर बच्चों को टॉफी बाँटा गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, शिक्षक राकेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार राज, अशोक कुमार, पिंकेश कुमार, शिक्षिका कुमारी विभा, किरण कुमारी, रजनी, रूबी कुमारी, जयमाला कुमारी, संगीता कुमारी, किरण कुमारी, शिक्षा सेवक सतनारायण सदा, प्रेमचंद सदा आदि उपस्थित थे. जबकि विद्यालय की छात्रा श्यामा, मीनू, बरखा, रानी, मौसम, साक्षी, मुस्कान, रिचा ने पेंटिंग के माध्यम से बालिका के महत्व को प्रदर्शित किया.

यहां भी बनाई गई रंगोली

उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोण्डीहा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षिका अमृत प्रीतम के नेतृत्व मे रंगोली बनाई गई. साथ ही ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ का नारा दिया गया. मौके पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं शिक्षिका अमृत प्रीतम ने सरकार द्वारा बालिका को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया. रंगोली निर्माण में पूजा कुमारी, माही कुमारी, गुंजन कुमारी, पायल कुमारी, रिमझिम कुमारी, राजकुमारी, अमृता कुमारी, प्रीति कुमारी आदि शामिल हुई. वहीं शिक्षिका अमृत प्रीतम ने बताया कि बच्चों के द्वारा प्रत्येक दिन गतिविधियों के साथ पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है. जिससे बच्चों में पढ़ाने के प्रति रूचि बढ़ रही है.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!