Breaking News

10 बच्चों की जान बचाने वाले STF के दो जवानों को किया गया सम्मानित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर पंचायत सरकार भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर डूब रहे 10 बच्चों की जान बचाने वाले एसटीएफ के जवानों को लोगों ने सम्मानित किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगीना सिंह एवं संचालन श्रीकांत सिंह ने किया.

यह भी पढ़ें

सम्मान समारोह में एसटीएफ के दो जवान JC/1253 सत्यनारायण एवं JC/597 मंटू कुमार को दिव्यांग एक्टिविस्ट आरिफ अराफ़ात ने शाल भेंट कर व माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा का एसटीएफ के जवानों की तत्परता से 10 बच्चों का जान बच सकी और बच्चों की सकुशलता का श्रेय एसटीएफ के जवानों को जाता है. जिसके लिए महद्दीपुर पंचायत समेत जिला के लोग एसटीएफ टीम का आभारी है. साथ ही सरकार से दोनों जवानों को सेना से संबंधित अवार्ड दिये जाने की मांग की गई.

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि एसटीएफ के दो जवान पिंटू कुमार एवं सत्यनारायण कुमार के साहसिक कदम की सराहना हो रही है. जिससे मानवता का संदेश समाज में जाता है. वहीं श्रीकांत सिंह ने कहा कि वीर जवान के इस साहसिक कदम का जिले भर में प्रशंसा हो रही है और सरकार उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित करे.

मौके पर महद्दीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमन कुमार सिंह, नरेश कुमार यादव, एसटीएफ जवान राजेश कुमार, निराकांत महतो, मोहम्मद शाहिद आलम, महेंद्र कुमार, नितेश कुमार पांडे आदि उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!