जाति जनगणना के आधार पर सभी वर्गों के विकास व उत्थान को लेकर होगी कार्रवाई : मनोहर यादव
लाइव खगड़िया : राजद के कृष्णापुरी बलुआही स्थित कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के उपस्थिति में राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुमार ने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए जितेंद्र कुमार उर्फ बमबम को राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ का जिला महासचिव, अनिल कुमार व राकेश कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया.
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया है और प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मेहनती और अपने नाम के जैसा कर्म से भी कर्मवीर हैं. जो जिले में क्रिकेट कोच के रूप में युवाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं. साथ ही वे गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के विचारों को गांव- गांव तक पहुचाने का काम कर रहे हैं. उधर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी युवाओं के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. इस क्रम में वे पटना में मनोरंजन के लिए ओवरब्रिज के नीचे क्रिकेट का पिच, बैडमिंटन का कोट आदि बनवाने का काम कर रहे हैं.
वहीं राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना करवाया और अब जातीय जनगणना रिपोर्ट के अनुसार महागठबंधन की सरकार ‘जितनी जिसकी जनसंख्या उतनी हिस्सेदारी’ को सुनिश्चित कर सकेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मानना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्याय संगत अधिकार सभी वर्गों का हो. उधर भाजपा के लोग जातिगत जनगणना को रोकने के लिए तरह-तरह का षडयंत्र करना चाहा. लेकिन बिहार की महागठबंधन सरकार ने जातिगत जनगणना कराकर ही दम लिया. जातिगत जनगणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है, बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की भी जानकारी मिली है. जिसके आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर राजद के जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला सचिव शकलदीप यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव सौरव कुमार, महासचिव वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू, जिला सचिव अभिनव शिवम, छात्र नेता रौशन कुमार, प्रिंस कुमार, वार्ड पार्षद अमृतराज आदि उपस्थित थे.