Breaking News

नहीं होगा पसराहा थाना का स्थान परिवर्तन, यथा स्थल ही होगा मॉडल थाना भवन का निर्माण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पसराहा मॉडल थाना भवन का निर्माण यथा स्थल पर ही होगा. उल्लेखनीय है कि पसराहा थाना के स्थान परिवर्तन पर रोक लगाने की गुहार लोगों ने विधायक डॉ संजीव कुमार से लगाई थी. मामले में विधायक ने पहल की और अब पसराहा थाना का नया भवन पुराने थाना भवन के पास ही बनेगा. इस संदर्भ में विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक को पत्र लिखकर नए जगह पर थाना भवन निर्माण के प्रस्ताव पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए बताया था कि वर्तमान जगह के थाना की जमीन को लोगों के सहयोग से अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है. जो मॉडल थाना भवन निर्माण के लिए प्रयाप्त है. वहीं स्थानीय विधायक ने पसराहा थाना को क्षेत्र का सबसे ज्यादा अपराध प्रभावित थाना होने का जिक्र करते हुए कहा था कि इस क्षेत्र में आए दिन हत्या, लूट जैसी गंभीर अपराध की घटनाएं होती रहती हैं.

परबत्ता विधायक के पत्र के आलोक में डीजी भवन निर्माण के पदाधिकारी भी पसराहा आये थे. पसराहा थाना के स्थान को यथावत रखने की मांग को लेकर पसराहा मॉडल थाना निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन चलाया था और विधायक से मामले में पहल करने का अनुरोध किया गया था. इधर पसराहा मॉडल थाना भवन का निर्माण यथा स्थान होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह कुशवाहा, श्रीकांत सिंह, अद्यानंद सिंह, मुन्ना गुप्ता, जवाहर सिंह, दिवाकर शर्मा, शैलेंदर सिंह, अंशु भारती, सचीतानंद यादव, जोगिन्दर तिवारी, नागो मेहता आदि ने स्थानीय विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Check Also

खगड़िया की अन्नू को सब जूनियर वूमेन नेशनल टीम में मिली जगह

खगड़िया की अन्नू को सब जूनियर वूमेन नेशनल टीम में मिली जगह

error: Content is protected !!