
झारखंड से चोरी किए गए हीरे के जेवरात खगड़िया में बरामद, एक की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : झारखंड के चोरी की एक बड़ी घटना का तार जिले से जुड़े होने का मामला सामने आया है और चोरी गई कीमती जेवरातों में से कुछ जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा गांव के एक घर से लाखों रूपये के हीरे व सोने के जेवरातों की चोरी हुई थी. घटना को लेकर अमड़ापाड़ा थाना में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत कांड संख्या 45/23 दर्ज किया गया था.
चोरी की इस बड़ी घटना के अनुसंधान के क्रम में जिले के एक व्यक्ति की संलिप्त होने की बात सामने आई. जिसके बाद झारखंड पुलिस खगड़िया पहुंची और गोगरी पुलिस के सहयोग से जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर कोठी निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने चोरी गई हीरे का हार सहित कुछ अन्य जेवरात भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त का जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के मेन रोड में ज्वेलरी का दुकान है. बहरहाल गोगरी थाना की पुलिस ने बरामद जेवरात के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया है.