सड़क हादसे में खगड़िया के किसान सहित दो ऑटो चालकों की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत के करना गांव से दो ऑटो पर सब्जी लोड कर भागलपुर के सुल्तानगंज बाजार ले जा रहे एक किसान सहित दोनों ऑटो के चालक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घटना में एक किसान के घायल होने भी की खबर है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात करना गांव निवासी सब्जी कृषक सुधीर कुमार सिंह (43 वर्ष), सिकंदर सिंह (ऑटो चालक), सिराजपुर गांव निवासी गम्पू सिंह (35 वर्ष), परबत्ता बुनकर टोला निवासी मो आजिम बैठा (43 वर्षीय) ऑटो पर सब्जी (बैंगन) लेकर सुल्तानगंज जाने के लिए निकले थे. इस दौरान भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के पास एक ऑटो पंचर हो जाने से दोनों वाहन वहां खड़ी कर दी गई और पंचर हुए ऑटो का स्टेपनी चेंज किया जा रहा था. उसी वक्त नवगछिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की ट्रक ने दोनों ऑटो को चपेट में लेते हुए आगे निकल गया.
घटना में ऑटो चालक मो आजिम बैठा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि किसान सुधीर सिंह एवं दूसरे ऑटो के चालक गम्पू सिंह को घायला अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही दोनों की मौत हो गई. हादसे में दूसरा किसान सिकंदर सिंह बुरी तरह घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक सुधीर सिंह की पत्नी टीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उधर आजिम की पत्नी भी रो-रोकर अचेत हो जा रही थी. जबकि गम्पू सिंह की पत्नी रेखा देवी की चित्कार से लोगों की आंखें नम हो रहा था. नवगछिया एवं भागलपुर प्रशासन ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है. शव के गांव पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने भागलपुर प्रशासन से मांग किया है कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.