लाइव खगड़िया : बहुजन समाज पार्टी की समीक्षात्मक बैठक गुरूवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार (भूतपूर्व सैनिक) ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रभारी मुख्य सेक्टर इंचार्ज बलिराम प्रसाद और प्रदेश महासचिव सेक्टर इंचार्ज कामता प्रसाद भी उपस्थित थे. मौके पर पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर खगड़िया संसदीय सीट की समीक्षा की. वहीं बताया गया कि बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी और इंडिया व एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है . साथ ही मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन पर विशेष बल दिया गया.
बैठक के दौरान बसपा के जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने लोकसभा सहित जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की मजबूती पर बल दिया. साथ ही उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया. वहीं संगठन के विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में बसपा के बेगूसराय जिला अध्यक्ष चंदन कुमार, बेगूसराय जिला प्रभारी प्रदीप कुमार, अरुण कुमार पासवान (प्रदेश महासचिव), रामविलास महतो (प्रदेश सचिव), जिला प्रभारी रमाकांत चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद पोद्दार, खगड़िया जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम, इंद्र भूषण पासवान, खगड़िया विधानसभा अध्यक्ष उत्तम पासवान, अलौली विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर राम, बेलदौर विधानसभा अध्यक्ष महेश्वर शर्मा, खगड़िया जिला सचिव यदुनंदन राम, बेलदौर सचिव श्यामसुंदर राम,अलौली सचिव गोपाल कुमार, संगठन मंत्री गणेश कुमार, पवन कुमार दास, खजांची कोषाध्यक्ष दशरथ राम, सोनू कुमार, शैलेंद्र कुमार, लाल कुमार राम, अमरजीत कुमार राम, प्रेम कुमार राम, अरविंद कुमार दास, बाल किशोर रजक, जितेंद्र पटेल, उत्तम कुमार, सिकंदर राम, विजय कुमार दास आदि उपस्थित थे. वहीं अमनी पंचायत के सरपंच रतन कुमार ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.