दियारा क्षेत्र के बड़े भू भाग को स्टेट हाईवे-95 से जोड़ने का काम जल्द होगा शुरू : सांसद
लाइव खगड़िया : दियारा क्षेत्र के एक बड़े भू भाग को स्टेट हाईवे 95 से जोड़ने का काम जल्द शुरू होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद महबूब अली कैसर ने कहा है कि आज फरकिया वासियों के लिए काफी हर्ष का दिन है. वहीं उन्होंने बताया कि बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा हर्दी-चौधरा स्टेट हाईवे 95 (मानसी से सिमरी बख्तियारपुर) के लिए निकाला गया निविदा सिगल (सीईआईजीएएलएल) कंपनी को आवंटित कर दिया गया हैं. इस पथ की कुल लम्बाई 28 किलोमीटर है एवं इस परियोजना में धनछड़ से फंगो के बीच बागमती, कात्यायनी, मृत कोशी एवं कोशी पर चार उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जायेगा. साथ ही साथ मानसी, बदला एवं फेनसाहा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य भी कराया जायेगा. इस मार्ग के निर्माण हो जाने के बाद सहरसा और खगड़िया की दूरी काफी कम हो जाएगी और इस क्षेत्र का सम्पूर्ण दियारा क्षेत्र मुख्या मार्ग से जुड़ जायेगा.
सांसद ने बताया है कि फरकिया का कुछ क्षेत्र डेंगराही पुल के बन जाने से तथा शेष क्षेत्र निर्माणाधीन मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगा. साथ ही मां कात्यायनी स्थान जाने के लिए भी श्रद्धालु इस स्टेट हाईवे से जा सकेंगे. वहीं सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि सांसद बनने के बाद वे लगातार इस पथ के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे थे और मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर एवं पत्र (संख्या- 18 दिनांक-30.03.2015, पत्र संख्या-MP/LS/099 दिनांक-02.05.2016 एवं पत्र संख्या- 102 दिनांक- 20.09.2016) के माध्यम से स्टेट हाईवे-95 के लिए प्रयास करते रहे. साथ ही बिहार के तात्कालिक पथ निर्माण मंत्री से मिल कर पत्र (संख्या – 37 दिनांक- 08.04.2018) सौंपा था और उनसे स्टेट हाईवे-95 के लिए आग्रह किया था. जिसके अलोक में उन्होंने उस वक्त अपने पत्र संख्या-1013 दिनांक- 21.05.2018 के माध्यम से आश्वस्त किया था कि उक्त मार्ग को जल्द ही बनाया जायेगा. साथ ही सांसद ने बताया कि दौरान स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने उन्हें पूर्ण साथ दिया.
सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने स्टेट हाईवे-95 के निर्माण में सार्थक पहल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजश्वी यादव एवं तत्कालिक पथ निर्माण मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.