Breaking News

मनमन बाबा बने जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने संयुक्त रूप से पत्र के जारी कर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष व नगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमें खगड़िया जिले से प्रशांत गौरव उर्फ मनमन बाबा को प्रदेश महासचिव बनाया गया है.

विदित हो की परबत्ता विधानसभा के गोगरी प्रखंड अंतर्गत भोजुआ गांव निवासी मनमन बाबा वर्तमान में शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद पर थे. उन्होंने बताया है कि पार्टी ने उन्हें सर्व प्रथम परबत्ता विधानसभा के मीडिया प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया था और उनकी लगन और मेहनत को देखते हुए विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें खगड़िया जिला युवा के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई. जिसका उन्होंने निष्ठापूर्वक निर्वहन किया और अब उन्हें प्रदेश टीम में शामिल करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव की जिम्मेदारी सौपीं गई हैं. वहीं उन्होंने कहा कि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के आशीर्वाद से उन्हें शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. अपने मनोनयन पर मनमन बाबा ने परबत्ता विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन पर जो भरोसा जताया गया है उस पर वे शत् प्रतिशत खड़ा उतरने का कोशिश करेंगे.

इधर मनमन बाबा के मनोनयन पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राका सहाय,
युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिन्हा, युवा जदयू के प्रदेश सचिव अमित कुमार पप्पू, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,सोनू आनंद, एसएन चौधरी, मो जाकिर, सुमन झा, कुमार सानू, विनय रौशन, राकेश कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!