Breaking News

यूथ क्लब कमेटी का होगा पुनर्गठन, 1 अक्टूबर को चुनाव

लाइव खगड़िया : शहर के कोशी साइंस क्लासेस कार्यालय में सोमवार को यूथ क्लब की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह तथा संचालन सचिव मनीष कुमार सिंह ने किया. बैठक में 30 एवं 31 जुलाई को यूथ क्लब का 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को उम्दा तरीके से संपन्न कराने के लिए क्लब के पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं एवं कबड्डी खिलाड़ियों को बधाई दिया. साथ ही स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए आय और व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं कबड्डी कोच प्रकाश कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया.

वहीं सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि क्लब के कमेटी का पुनर्गठन 1 अक्टूबर को किया जाएगा. जिसमें क्लब के सभी सदस्यों को सभी पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में समय-समय पर खेलकूद और सामाजिक गतिविधि सुचारू रूप से चलते रहने पर भी विचार विमर्श किया गया.

बैठक में क्लब के उपाध्यक्ष रवीश चंद्र, संरक्षक रंजीत कांत वर्मा, डॉक्टर जैनेंद्र नाहर, सुजीत कुमार, रंजीत पासवान, मनीष कुमार राय, पवन कुमार, डॉक्टर शशि भारती, बिपिन राय, राकेश कुमार रोशन, विकास कुमार, राहुल कुमार, आदित्य, विकास, अरमान आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!