Breaking News

18 वर्षों का नीतीश का सुशासन काल रहा है बेमिसाल : बबलू मंडल

लाइव खगड़िया : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्वान पर जिले के सदर प्रखण्ड के बछौता एवं अलौली प्रखंड के बहादुरपुर में ग्राम संसद और सद्भाव की बात अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बछौता में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार एवं संचालन सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया. जबकि बहादुरपुर में पंचायत अध्यक्ष देवनारायण सिंह की अध्यक्षता व अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह के संचालन में कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं जदयू नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के कार्यकाल में किये गये विकास के कार्यों को आमजनों को बताया गया और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पार्टी से सतर्क रहने की अपील किया गया.

इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सर्वांगीण समृद्धि को सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक न्याय के साथ विकास की अवधारणा को आत्मसात करते हुए अपने 18 वर्षों के सुशासन काल के दौरान जितने भी युगांतकारी फैसले लिए वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में अबतक का सबसे अनुठा और अद्वितीय उदाहरण है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरक्षण की जो व्यवस्था की उसके बदौलत ही कल तक अविश्वास और उपेक्षा की भाव से ग्रसित व सामाजिक कारणों से परिवर्तन के दौर में पीछे छूट चुके शोषित, अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति समाज के लोग पंचायत और नगर निकाय में विभिन्न पदों पर निर्वाचित होकर समाज और क्षेत्र का विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. राज्य के चप्पे-चप्पे में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, पुल-पुलिया, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि न्याय के साथ सर्वांगीण विकास हुआ है. उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में नेस्तनाबूत कर नीतीश कुमार को आगे लाने का आह्वान करते हुए कहा कि तब ही देश का चहुंमुखी विकास संभव हो सकता है.

मौके पर अलौली विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार तथा बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अजय मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय और सर्वांगीण विकास का श्रेष्ठकर उदाहरण पेश किया. वहीं जदयू प्रवक्ता सह परबत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा सदर प्रखण्ड प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जमकर गिनाते हुए कहा कि नीतीश कुमार हर वर्ग को सशक्त और सामर्थ्यवान बनाकर राज्य की प्रगति का सपना संभव कर दिखाया. भाजपा, लोकतंत्र और संविधान विरोधी है. इसे सबक सिखाना समय की पुकार है.

कार्यक्रम में जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह, जिला महासचिव दिलीप पोद्दार, सचिव मोहन कुमार सिंह, अंगद कुमार, मीडिया प्रभारी किरणदेव करण, जयजयराम कुमार, उत्तम पटेल, पंकज पासवान, प्रभू सिंह, अमोल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, ललन यादव एवं विवेक पासवान आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!