Breaking News
IMG 20230801 WA0378

विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही मुख्य लक्ष्य : विधायक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने मंगलवार को नगर पंचायत परबत्ता में परबत्ता लगार रोड से मध्य विद्यालय परबत्ता तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. साथ ही सौढ़ उत्तरी पंचायत के भरतखण्ड डयोढ़ी चौक पर विधायक मद् से निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन, कोलवारा पंचायत के तेलियाबथान में सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास, भरतखण्ड डेयोढ़ी चौक से भरतखंड तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास, बंदेहरा मध्य विद्यालय से बंदेहरा प्राइमरी स्कूल तक जाने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया गया.

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनका मुख्य लक्ष्य है और क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर तेजी से उतारा जा रहा है. सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. बात चाहे छात्र व मजदूर का हो, युवाओं का हो या फिर किसान या महिलाओं का, सभी का ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रदेशभर में करवाये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार के द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे हैं.

इस अवसर पर आर एन विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, पंस प्रतिनिधि लालरत्न कुमार, माया राम मंडल, गौतम सिंह, रवि यादव, परबत्ता प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, कोलवारा के मुखिया प्रतिनिधी छोटू कुमार, जदयू उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गौरव चौधरी, नीलेश पासवान, श्रीनिवास चौधरी आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!