लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिह के नेतृत्व में की जा रही सर्च अभियान के दौरान शहर के स्टेशन रोड से अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक सदस्य को भारी संख्या में अवैध हथियार व मैगजीन के साथ गिरफ्तारी किया गया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर अवैध हथियार के साथ न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाला है और इस दौरान वह शहर के स्टेशन रोड से गुजरने वाला है. सूचना पर मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को देते हुए एसटीएफ एसओजी 1 व पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के स्टेशन रोड में सर्च अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को देखते हुए एक व्यक्ति भागने लगा. ऐसे में पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गई तो कई अवैध हथियार बरामद किया गया.
गिरफ्तार हथियार तस्कर से पुलिस ने 6 पिस्टल, 12 मैंगजीन, एक मोबाइल और 2 हजार रूपया बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त यूपी के बनारस जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के कुसौली गांव निवासी अनिल गिरी बताया जाता है. बहरहाल पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनिल गिरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है.