Breaking News

पसराहा : बंदेहरा हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के
पसराहा थाना क्षेत्र के राजीव कुमार रंजन उर्फ छोटू ड्राइवर हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को चार दिनों के अंतर पसराहा पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि बीते सोमवार की सुबह बंदेहरा गांव में बदमाशों ने छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताते चलें कि रंगदारी मांगने के दहशत में बंदेहरा बाजार बंद था और दुकानदारों की बंदी ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी थी.

मिली जानकारी के अनुसार गोगरी डीएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पसराहा के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, एसआई अकरम खान, एसआई गोपाल प्रसाद दलबल के साथ झारखंड के देवघर से टिंकू यादव और बबलेश यादव को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर सहरसा जिले से कौशल यादव को गिरफ्तार कर देर रात पसराहा थाना लाया गया. जहां कांड के तीनो गिरफ्तार अभियुक्तों से बारी-बारी से गहन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त बंदेहरा निवासी रबीन यादव के पुत्र टिंकू यादव, बबलेश यादव व कौशल यादव बताया जाता है.

बताया जाता है कि बंदेहरा के पूर्व मुखिया पप्पू भगत हत्या कांड में गिरफ्तार सभी अभियुक्त हाल ही में जेल से बाहर निकला था. इधर मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमितेश कुमार ने बताया है कि बंदेहरा हत्याकांड के तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और तेहाय, महद्दीपुर हत्याकांड के आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जा चुकी हैं. जबकि थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि बंदेहरा हत्याकांड मामले के गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Check Also

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

error: Content is protected !!