Breaking News

घटना के 10वें दिन मिला लापता गार्ड विभाष का शव, बेसुध हुए परिजन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 4 जून को अगुआनी – सुल्तानगंज गंगा नदी महासेतु का भाग धराशाही होने के दौरान पिलर संख्या 10 पर तैनात गार्ड खीराडीह निवासी विभाष कुमार लापता हो गये थे. घटना के 10वें दिन मंगलवार को लापता विभाष का शव खगड़िया-भागलपुर सीमा के कौवाकोल दियारा के पास गंगा नदी की धारा से बरामद किया गया.

बताया जाता है कि नदी में शव तैरता देख उनके परिजन को सूचना दिया गया और परिजन ने शव की शिनाख्त कर ली. जिसके बाद नौका से शव को अगुआनी-गंगा घाट लाया गया. जहां परबत्ता पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

इधर घटना के दिन से ही मृतक के परिजन शोक में हैं तथा उनकी पत्नी आशा देवी रह-रहकर बेहोश हो रही है. सीओ चंदन कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि घटना के बाद करीब 4 दिनों तक एसडीआरएफ टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया था. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी और टीम को वापस लौटना पड़ा. लेकिन परिजनों लापता की तलाश में भटकते रही और शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. गंगा घाट पर पहुंचते ही मृतक की पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी और काफी मशक्कत के बाद मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर सभी को घर भेजा.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!